
Current Issues & Actions


प्रदेश में पटवारी साथियों की वर्तमान 2 समस्यायों में हड़ताल अवधि का वेतन, व एग्रिस्टेक भत्ता &अतिरिक्त हल्के का भुगतान हैं।
उक्त समस्या के निराकरण हेतु तहसील स्तरीय कार्यवाही की जाना है।
तीन प्रकार के ज्ञापन वेबसाइट पर डाले गए हैं।
आपकी तहसील की स्थिति अनुसार ज्ञापन डाउनलोड कर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
1 हड़ताल अवधि के वेतन हेतु
2. भत्ता भुगतान हेतु
3. हड़ताल अवधि के वेतन व भत्ता भुगतान हेतु
हड़ताल अवधि के वेतन की समस्या के निराकरण हेतु तहसील , जिला, एवं प्रदेश स्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं अवश्यकता पढ़ने पर प्रकरण को माननीय उच्च न्यायालय भी ले जाया जा सकता है।
वर्तमान में तहसील स्तर पर ज्ञापन एवं अर्जित अवकाश के आवेदन देकर पावती प्राप्त करना है। की गई कार्यवाही की फोटो send करें। ज्ञापन की प्रति आप डाउनलोड कर सकते हैं।